40 रुपये में मिलता है इस कलमी टमाटर का एक पौधा, गमले में भी उपज देता है भरपूर

40 रुपये में मिलता है इस कलमी टमाटर का एक पौधा, गमले में भी उपज देता है भरपूर

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन यानी एनएससी कलमी टमाटर के पौधे को 33 परसेंट छूट के साथ 40 रुपये में बेच रहा है. इसकी असली कीमत 60 रुपये है जिस पर 33 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट के बाद किसान 40 रुपये में साहू टमाटर के कलमी पौधे खरीद सकते हैं. किसान इसे ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते हैं. हालांकि एनएससी ने एक शर्त रखी है कि ऑनलाइन डिलीवरी की दूरी 200 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
40 रुपये में मिलता है इस कलमी टमाटर का एक पौधा, गमले में भी उपज देता है भरपूरटमाटर साहू वैरायटी से बंपर उपज मिलती है

अगर आप भी अपने घर के गमले में भरपूर टमाटर की उपज पाना चाहते हैं तो साहू वैरायटी का टमाटर लगा सकते हैं. यह टमाटर का कलमी पौधा है जिसे कम समय में जल्दी तैयार होने के लिए ही बनाया गया है. इसकी खासियत है कि इसके पौधे पर किसी भी प्रकार के कीट का प्रकोप नहीं होता और उपज भी भरपूर मिलती है. आप इस कमली टमाटर की नर्सरी को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगा सकते हैं.

साहू टमाटर की नर्सरी नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन यानी NSC के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा. अभी ऑर्डर करने पर सेफ्टी किट फ्री में दिया जा रहा है. यह ऑफर 3 फरवरी 2025 तक लागू है. एनएससी ने कहा है कि किसान एनएससी के स्टोर से साहू टमाटर के 10 कलमी पौधे (ग्राफ्टेड पौधे) ऑर्डर करें तो उन्हें एक गार्डन सेफ्टी किट मुफ्त में दिया जाएगा. तो देर किस बात की. किसान तुरंत ऑर्डर कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

कहां से लें कलमी टमाटर की नर्सरी

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन यानी एनएससी कलमी टमाटर के पौधे को 33 परसेंट छूट के साथ 40 रुपये में बेच रहा है. इसकी असली कीमत 60 रुपये है जिस पर 33 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट के बाद किसान 40 रुपये में साहू टमाटर के कलमी पौधे खरीद सकते हैं. किसान इसे ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते हैं. हालांकि एनएससी ने एक शर्त रखी है कि ऑनलाइन डिलीवरी की दूरी 200 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए.

साहू टमाटर के कलमी पौधे को एनएससी लिमिटेड, रायपुर, छत्तीसगढ़ की ओर से बेचा जा रहा है. उपज के मामले में टमाटर की यह किस्म बहुत मशहूर है. इसकी औसत पैदावार 25-40 मीट्रिक टन प्रति एकड़ है. हालांकि इसमें थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है क्योंकि उपज सीजन और खेती के तरीके पर भी निर्भर करती है. पकने पर इस टमाटर का रंग आकर्षक और गहरा लाल होता है. साथ ही इसका फल बेहद चमकदार होता है. इस वजह से भी इस टमाटर का दाम बाजार में अधिक मिलता है.

साहू टमाटर वैरायटी की खासियत

दरअसल, साहू टमाटर एक हाइब्रिड किस्म है जो विपरीत परिस्थितियों में भी बंपर उपज देती है. यह टमाटर अपनी क्वालिटी और कड़ेपन के लिए जाना जाता है. इसे अधिक दिनों तक स्टोर किया जा सकता है. इसके पौधे और पत्तियां पूरी तरह से हरी होती हैं. इसका बीज अधिक तापमान भी सहन कर लेता है. साहू टमाटर का कलम इस तरह तैयार किया गया है कि इसकी रोपाई करने पर अधिक उपज देने में सक्षम है. किसान इसके कलमी पौधे को एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से मंगा सकते हैं.

 

POST A COMMENT